कविता एक ऐसी उपज है जिसकी जड़ें गहरी हैं . कविता के शब्दों से ही अर्थ नहीं झरते,उसके शब्द जिस 'स्पेस' से आवरण युक्त होते हैं, वह 'स्पेस' भी कविता कहता है.कविता को समझने के लिए उसके 'स्पेस ' का मर्म समझना ज़रूरी है . मर्मज्ञ ही हो सकता है कविता का पाठक ! कविता एक दर्द है / हम जो हैं / उससे जुदा होने का दर्द /
कविता है _
कैलाश नीहारिका
Thursday, 21 December 2017
अनन्य प्रेम
किसी एक से ही
प्रेम करती हूँ
अनन्य प्रेम
पर स्तब्ध हूँ कि
थोड़ा-थोड़ा सबमें है वह !
वाह सब में पूरा पूरा हो जाये यही कामना है। बहुत सुन्दर।
ReplyDeleteशुक्रिया सुशील कुमार जी !
ReplyDelete