इस नये राजधर्म में
सुनो केवट
सुनो केवट
तुम भी शिकारी ठहरे
देखो तुम्हारे काँटे में मछलियाँ ही नहीं
मगरमच्छ भी आ फँसे हैं !
भूल गए हैं वे अलमस्त
धूप में पसरना सुस्ताना।
देखो तुम्हारे काँटे में मछलियाँ ही नहीं
मगरमच्छ भी आ फँसे हैं !
भूल गए हैं वे अलमस्त
धूप में पसरना सुस्ताना।
कहो ओ मछेरे
शिकार को ठिकाने लगाने से पहले
किससे मिलना तय है ?
पूछती हूँ क्योंकि
तुम्हारी इसी भूमिका से
आगे का परिदृश्य निकलेगा।
कैलाश नीहारिका
किससे मिलना तय है ?
पूछती हूँ क्योंकि
तुम्हारी इसी भूमिका से
आगे का परिदृश्य निकलेगा।
कैलाश नीहारिका
No comments:
Post a Comment