Pages

Monday, 4 May 2020

ओह, कोरोना



भेड़िया आएगा•• भेड़िया आएगा
हा हा ••हम हँसते रहे
भेड़िया आया भेड़िया आया •••
हमारी गली तो क्या
हमारे मोहल्ले तक भी नहीं आएगा वह ।
 
मृत्यु के पंजे देखने तक
हमें उसके आने का विश्वास न था 
न ही इतनी समझ कि
भेड़िया अपने आने की सूचना नहीं देता
वह बस •• आता है। 


                           -- कैलाश नीहारिका

1 comment:

  1. ये हकीकत बन गयी है. आजकल

    ReplyDelete