Pages

Thursday, 21 December 2017

अनन्य प्रेम


किसी एक से ही
प्रेम करती हूँ
अनन्य प्रेम
पर स्तब्ध हूँ कि 
थोड़ा-थोड़ा सबमें है वह ! 

         कैलाश नीहारिका 

2 comments:

  1. वाह सब में पूरा पूरा हो जाये यही कामना है। बहुत सुन्दर।

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया सुशील कुमार जी !

    ReplyDelete