Pages

Sunday, 27 May 2018

दलबल जोड़ा होगा

 222  222  22

कैसे दलबल जोड़ा होगा
तीर अजब ही छोड़ा होगा
 
मार उसी के हिस्से आई
जिसने भंडा  फोड़ा होगा
 
साजिश दर साजिश के चलते
किस-किस ने मुँह मोड़ा होगा

कब सच अखबारों में छपता
क्या सच काठ-हथौड़ा होगा
 
आज भले वह हार गया हो
कल रस्ते का रोड़ा होगा
 
इस किस्से में पेंच कई हैं
क्या-क्या तोड़ा-जोड़ा होगा

ज़ालिम कब होगा घुटनों पर
 कब उस हाथ कटोरा होगा
 
                         कैलाश नीहारिका

9 comments:

  1. सुंदर रचना।
    हर इक से मुँह मोड़ा होगा
    कैसे सब कुछ छोड़ा होगा

    भीतर क्या कुछ टूटा होगा
    जाने क्या-क्या जोड़ा होगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया पुरुषोत्तम जी .

      Delete
  2. बेहद हृदयस्पर्शी रचना | हर पंक्ति लाजवाब है आदरणीया |पहले तो मुझे आपके ब्लॉग का नाम ही बहुत शानदार लगा | हार्दिक शुभकामनाएं आपको |

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहे-दिल से शुक्रिया रेणु जी .

      Delete