222 222 22
कैसे दलबल जोड़ा होगा
तीर अजब ही छोड़ा होगा
कैसे दलबल जोड़ा होगा
तीर अजब ही छोड़ा होगा
मार उसी के हिस्से आई
जिसने भंडा फोड़ा होगा
जिसने भंडा फोड़ा होगा
साजिश दर साजिश के चलते
किस-किस ने मुँह मोड़ा होगा
कब सच अखबारों में छपता
किस-किस ने मुँह मोड़ा होगा
कब सच अखबारों में छपता
क्या सच काठ-हथौड़ा होगा
आज भले वह हार गया हो
कल रस्ते का रोड़ा होगा
कल रस्ते का रोड़ा होगा
इस किस्से में पेंच कई हैं
क्या-क्या तोड़ा-जोड़ा होगा
ज़ालिम कब होगा घुटनों पर
कब उस हाथ कटोरा होगा
क्या-क्या तोड़ा-जोड़ा होगा
ज़ालिम कब होगा घुटनों पर
कब उस हाथ कटोरा होगा
कैलाश नीहारिका