2222 1212 22 1212
वहशत का दौर देखकर बेज़ार हम रहे
पानी में छोड़ कश्तियाँ इस पार हम रहे
सतरंगे ख्वाब ज़हन में गुमनाम-से बसे
किसके ये तीर-तरकश गुनहगार हम रहे
ये शज़र सदाबहार इसका राज़ क्या कहें
तन्हा-सी एक झील का किरदार हम रहे
जाने बेइख्तियार आँसू किस तरह थमे
दरिया बहुत पुरजोश था लाचार हम रहे
दीवानापन कि रिंदगी हम कब समझ सके
पुरजश्न लहरें लेकिन खबरदार हम रहे
कैलाश नीहारिका