Pages

Wednesday, 11 May 2011

बात कविता की


कविता एक दर्द है
हम जो हैं
उससे जुदा होने का दर्द  
कविता है !

कविता एक उत्सव है
हम जो हैं
उस तक पहुँच पाने का उत्सव
कविता है !

             कैलाश नीहारिका   

No comments:

Post a Comment